विधानसभा चुनाव के पांच माह पहले ही भाजपा हर स्तर पर तैयारी में जुट गई है। मोर्चा प्रकोष्ठों में नियुक्तियों के बाद अब भाजपा ने सभी 35 संगठन जिलों और विधानसभाओं के लिए मीडिया प्रभारी और सह प्रभारी तय कर दिए हैं। 250 लोगों की इस जंबो टीम को चुनाव के मद्देनजर ट्रेनिंग देकर फील्ड में उतारा जाएगा।
प्रदेश की तीन विधानसभाओं पंडरिया, कवर्धा और पाटन के लिए मीडिया विभाग ने तीन लोगों की टीम तैनात की है। यहां प्रभारी के अलावा दो सह प्रभारी बनाए गए हैं। खुज्जी विधानसभा और कवर्धा जिले के लिए प्रभारी तो तय कर दिए गए हैं, लेकिन सह प्रभारी की तलाश अब भी जारी है। पार्टी से जुड़े लोगों का मानना है कि बहुत जल्द सह प्रभारी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
माह अंत तक शुरू होगी ट्रेनिंग: चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा जिलों और विधानसभावार तय किए गए मीडिया प्रभारी और सह प्रभारी को ट्रेनिंग भी देगी। पार्टी दो स्तर पर इनको ट्रेनिंग देने की योजना पर काम कर रही है। इस माह के अंत से संभागवार ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहले बस्तर और सरगुजा संभाग की ट्रेनिंग होगी। बता दें कि संभागवार ट्रेनिंग का कार्यक्रम पूरा होने के बाद भाजपा स्टेट लेवल पर वर्कशाप करेगी। इसके बाद सभी अपने- अपने जिलों और विधानसभाओं में सक्रिय हो जाएंगे।
क्याें बनी जंबो टीम
भाजपा मीडिया विभाग ने पहली बार जिलों से लेकर विधानसभाओं के लिए जंबो टीम बनाई है। बताया जा रहा है कि भाजपा एग्रेसिव तरीके से मुद्दों को जिले से लेकर विधानसभा स्तर पर उठाने की योजना पर काम कर रही है। इसलिए हर विधानसभा के लिए अलग- अलग प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं।