कबीरधामकवर्धा

सड़क सुरक्षा की दिशा में कदम : पुलिस मितानों को मिला राहत एवं बचाव किट, दुर्घटनाओं में होगा त्वरित रेस्क्यू

कवर्धा -:  जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना–चौकी में नियुक्त 40 पुलिस मितानों को सड़क सुरक्षा किट वितरित की। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल भी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने मितानों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद ‘गोल्डेन ऑवर’ में दी गई सहायता कई बार जीवन रक्षक साबित होती है। पुलिस मितान इस दिशा में एक मजबूत सहायक तंत्र के रूप में कार्य करते हैं और इनके सहयोग से जिले में राहत एवं बचाव कार्य और अधिक प्रभावी होंगे। उन्होंने सभी मितानों को जागरूकता, तत्परता और मानवता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

एसडीओपी यातायात कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि पुलिस मितान विशेष रूप से हाइवे और मुख्य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता प्रदान करते हैं और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुँचाने में मदद करते हैं। आज वितरित की गई किट में हाई–इंटेंसिटी लाइट, पानी की बोतल, रस्सी, ग्लव्स, रेडियम बेल्ट सहित आवश्यक आपदा सहायता सामग्री शामिल है, जिससे राहत कार्य और अधिक प्रभावी होंगे।

यातायात प्रभारी अजय कांत तिवारी ने कहा कि यदि जिले का कोई भी नागरिक मानव सेवा की भावना से प्रेरित होकर पुलिस मितान बनना चाहता है, तो वह यातायात पुलिस से संपर्क कर सकता है। इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

पुलिस प्रशासन का यह प्रयास सड़क सुरक्षा में जनभागीदारी बढ़ाने और दुर्घटना राहत व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button