कवर्धा में सिंचाई सुविधाओं का बड़ा विस्तार — 40.44 करोड़ की मंजूरी, 8762 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

कवर्धा, 07 दिसंबर 2025।
बीते दो वर्षों में कवर्धा विधानसभा में सिंचाई सुविधाओं का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। कृषक हितैषी प्रयासों के फलस्वरूप 11 सिंचाई कार्यों के लिए 40.44 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है, जिससे 1977 हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता जुड़ रही है। वहीं विभिन्न प्रगतिशील परियोजनाओं के पूरा होने पर कुल 8762 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचाई से लाभान्वित होगी।
जगमड़वा और बरोदा खुर्द जलाशय सहित कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को गति मिली है। सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और किसानों की मांग के अनुसार नई नहरों को भी योजना में जोड़ा गया है। पिछले दो वर्षों में जिले की सिंचाई क्षमता में 2834 हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई है।
जिले में नई परियोजनाओं के लिए भी योजनाएं तैयार हो रही हैं, जिनमें करीयामा जलाशय, नीर जलाशय, कर्रनाला बैराज फीडर नहर, टाटावाही जलाशय और मिन्मिनिया जलाशय जैसी योजनाएं शामिल हैं। इन विस्तार कार्यों से कवर्धा को सिंचाई सुविधाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।




