बोड़ला पुलिस की बड़ी कार्रवाई—2 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो गांजा और स्कूटी जप्त कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसने में बोड़ला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विशेष अभियान के तहत 26 नवंबर 2025 को पुलिस ने दो अंतरजिला गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.958 किलोग्राम अवैध गांजा, बिना नंबर की ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी, तथा दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। सूचना मिली थी कि ग्रे रंग की बिना नंबर स्कूटी में दो युवक पोड़ी–बोड़ला मार्ग से चिल्फी की ओर गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने फारेस्ट बेरियर बांधाटोला NH-30 पर नाकाबंदी कर स्कूटी को रोका। स्कूटी चालक ईदरिस खान उर्फ पिंटू (25 वर्ष) निवासी पोड़ी और उसके साथ रामनाथ यादव (25 वर्ष) निवासी जैताटोला को पकड़ा गया। तलाशी में डिक्की से टेप में लिपटे दो पैकेट मिले जिनमें गांजा पाया गया। गवाहों की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर कुल 1.958 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। — ईदरिस खान नकली शराब नेटवर्क का मास्टरमाइंड भी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ईदरिस खान उर्फ पिंटू हाल ही में पोड़ी चौकी क्षेत्र में पकड़े गए नकली शराब निर्माण एवं विक्रय मामले में मुख्य आरोपी है। नकली शराब रैकेट में उसकी सक्रिय भूमिका के पुख्ता साक्ष्य सामने आए हैं। पुलिस जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे उसके विस्तृत नेटवर्क, आपूर्तिकर्ताओं और सहयोगियों की जानकारी हासिल की जा सके। — पुलिस का सख्त रुख कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थ, नकली शराब और संगठित अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों पर लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसने में बोड़ला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विशेष अभियान के तहत 26 नवंबर 2025 को पुलिस ने दो अंतरजिला गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.958 किलोग्राम अवैध गांजा, बिना नंबर की ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी, तथा दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं।
सूचना मिली थी कि ग्रे रंग की बिना नंबर स्कूटी में दो युवक पोड़ी–बोड़ला मार्ग से चिल्फी की ओर गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने फारेस्ट बेरियर बांधाटोला NH-30 पर नाकाबंदी कर स्कूटी को रोका। स्कूटी चालक ईदरिस खान उर्फ पिंटू (25 वर्ष) निवासी पोड़ी और उसके साथ रामनाथ यादव (25 वर्ष) निवासी जैताटोला को पकड़ा गया। तलाशी में डिक्की से टेप में लिपटे दो पैकेट मिले जिनमें गांजा पाया गया।
गवाहों की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर कुल 1.958 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
—
ईदरिस खान नकली शराब नेटवर्क का मास्टरमाइंड भी
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ईदरिस खान उर्फ पिंटू हाल ही में पोड़ी चौकी क्षेत्र में पकड़े गए नकली शराब निर्माण एवं विक्रय मामले में मुख्य आरोपी है। नकली शराब रैकेट में उसकी सक्रिय भूमिका के पुख्ता साक्ष्य सामने आए हैं। पुलिस जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे उसके विस्तृत नेटवर्क, आपूर्तिकर्ताओं और सहयोगियों की जानकारी हासिल की जा सके।
—
पुलिस का सख्त रुख
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थ, नकली शराब और संगठित अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों पर लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।




