
कवर्धा, 18 नवंबर 2025। कबीरधाम जिले में धान उपार्जन कार्य सुव्यवस्थित एवं तकनीक आधारित तरीके से संचालित किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई ‘टोकन तुंहर हाथ’ मोबाइल एप सेवा का लाभ जिले के किसान बड़े पैमाने पर उठा रहे हैं। इस ऐप के माध्यम से किसान घर बैठे ही ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर धान की सुगम एवं समयबद्ध बिक्री कर पा रहे हैं। ग्राम कुंआ निवासी नारायण चंद्राकर ने ‘‘टोकन तुंहर हाथ’’ मोबाइल ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक अपना ऑनलाइन टोकन कटवाया और निर्धारित तिथि में अपने धान खरीदी केंद्र सोनपुरी में पहुंचकर धान का विक्रय किया। उन्होंने बताया कि ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त करना बेहद आसान है और इससे समय व श्रम दोनों की बचत होती है। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश् पर जिला प्रशासन द्वारा किसानों को ऐप का उपयोग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है, जिससे धान खरीदी प्रक्रिया और अधिक सरल एवं परेशानी-मुक्त हो सके।
किसान नारायण चंद्राकर ने कहा कि धान खरीदी केंद्र में किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन, तौल, भुगतान और अन्य प्रक्रियाओं को सुचारू एवं पारदर्शी बनाया गया है, जिससे किसानों का समय व्यर्थ नहीं होता और न ही भीड़भाड़ की स्थिति बनती है। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘टोकन तुंहर हाथ’’ ऐप ने किसानों के लिए बड़ी सहूलियत प्रदान की है। इस नवाचार से जिले के किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। ऑनलाइन टोकन प्रणाली के कारण टोकन कटाने के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं।





