कवर्धा, 13 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग, द्वारा जारी निर्देशों के पालन कबीरधाम जिले में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को नशा मुक्त जीवन की दिशा में प्रेरित करना और समाज में जनजागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों, महिला स्व सहायता समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पुलिस विभाग, एन.एस.एस., एन.सी.सी. इकाइयों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। शपथ समारोह के पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी विभाग प्रमुखों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करें एवं आयोजन के फोटो, वीडियो तथा रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को प्रेषित करें।




