
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना चिल्फी द्वारा लगातार दूसरे दिन अवैध धान परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
दिनांक 11.11.2025 को थाना चिल्फी ने एक ट्रक में अवैध धान परिवहन का मामला पकड़ा था। वहीं आज दिनांक 12.11.2025 को दो और ट्रक में अवैध धान परिवहन का खुलासा करते हुए कार्रवाई की गई। इस प्रकार पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में कुल तीन वाहन जप्त कर बड़ी मात्रा में धान जब्त किया गया।
थाना चिल्फी प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान वाहन क्रमांक UP-70-FT-8865 एवं UP-70-NT-5067 को रोका गया। दोनों वाहनों में भारी मात्रा में धान भरा पाया गया।
वाहन क्रमांक UP-70-FT-8865 के चालक बदामा श्रीवास पिता रामशरण श्रीवास, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम बीउर थाना कवरी जिला चित्रकूट (उ.प्र.) से पूछताछ में कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। जांच में लगभग 307 क्विंटल धान भरा पाया गया, जिसे चालक ने मोहनिया (बिहार) से लोड कर राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) ले जाने की बात बताई।
दूसरे वाहन क्रमांक UP-70-NT-5067 के चालक मोह. इमरान पिता मोह. फारूख, उम्र 28 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़ थाना मकरूगंज चौकी जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) से भी पूछताछ की गई, जिसने संतोषजनक जानकारी नहीं दी। वाहन में 340 क्विंटल धान भरा हुआ पाया गया, जिसे प्रयागराज (उ.प्र.) से लोड कर राजनांदगांव (छ.ग.) लाया जा रहा था।
दोनो मामलों में दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने तत्काल खाद्य विभाग को सूचना दी। सूचना पर दुर्गेश्वरी धुर्वे उप मण्डी निरीक्षक कवर्धा, सुश्री रितु श्रीवास नायब तहसीलदार बोड़ला तथा उत्तम सिंह राज पटवारी चिल्फी घटनास्थल पहुंचे। उनकी टीम द्वारा दोनों वाहनों में भरे धान की जप्ती एवं पंचनामा की कार्यवाही की गई।
इस संयुक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा, आरक्षक क्रमांक 553 पंकज यादव, 472 सुनील मेरावी, 552 संतोष साहू, 809 मोह. इरफान, 766 आशु तिवारी तथा खाद्य विभाग और राजस्व अमले की टीम का विशेष योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन की गई इस कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि जिले में अवैध धान परिवहन या व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।



