कबीरधामकवर्धा

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा 28 अक्टूबर को ज़िले के 50 स्कूलों में आधुनिक स्मार्ट क्लास का करेंगे शुभारंभ

जिले के 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा आधुनिक तकनीकी शिक्षा का लाभ

कवर्धा, 26 अक्टूबर 2025। शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री  विजय शर्मा कबीरधाम जिले के शासकीय स्कूलों को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री मंगलवार 28 अक्टूबर को ग्राम बिरकोना से कवर्धा विधानसभा के 50 स्कूलों में एक साथ स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इन स्मार्ट क्लासों से मिडिल, हाई तथा हायर सेकेंडरी स्तर पर अध्ययनरत लगभग 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।

स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना से अब तक पारंपरिक ब्लैकबोर्ड आधारित पढ़ाई करने वाले ग्रामीण विद्यार्थियों को डिजिटल बोर्ड, इंटरएक्टिव कंटेंट और मल्टीमीडिया आधारित शिक्षण जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। विशेष रूप से विज्ञान एवं गणित जैसे जटिल विषयों को समझने में यह तकनीक बड़ी सहायता सिद्ध होगी, जिससे विद्यार्थियों की अवधारणाएँ मजबूत होंगी तथा परीक्षाओं में परिणाम भी बेहतर होंगे। स्मार्ट क्लास में अध्यापन के दौरान विषय-विशेष की एनिमेटेड वीडियो, थ्री-डी मॉडल और लाइव डेमो सामग्री का उपयोग किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी बड़े शहरों के स्कूलों की तरह तकनीकी शिक्षा से जुड़ सकेंगे।

प्रदेश सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े विद्यार्थी तक पहुँचाया जाए। इसी दिशा में कार्य करते हुए आने वाले समय में कवर्धा जिले के स्कूल को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट क्लास सुविधा से जोड़ा जाएगा। स्मार्ट क्लास का यह शुभारंभ न केवल एक तकनीकी पहल है, बल्कि जिले के शिक्षा जगत में डिजिटल क्रांति की ऐतिहासिक शुरुआत मानी जा रही है। यह व्यवस्था छात्रों को पारंपरिक पद्धतियों के साथ आधुनिक तकनीक से जोड़कर शिक्षा को और अधिक प्रभावी, रोचक एवं भविष्य उन्मुख बनाएगी।

 

जिले के 50 स्कूलों में एक साथ आधुनिक स्मार्ट क्लास की मिलेगी सुविधा

 

जिले के 50 स्कूलों में एक साथ स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ होगा। जिसमें स्वामी करपात्री उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिपरिया, उच्चतर माध्यमिक शाला रवेली, उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोना, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल कवर्धा, उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी, उच्चतर माध्यमिक शाला कोको, उच्चतर माध्यमिक शाला सोनपुरीरानी, उच्चतर माध्यमिक शाला जेवहनखुर्द, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कचहरीपारा कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पोंड़ी, उच्चतर माध्यमिक शाला खैरबनाकला उच्चतर माध्यमिक शालासारंगपुरकला, उच्चतर माध्यमिक शाला राजानवागांव, उच्चतर माध्यमिक शाला दलदली, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चिल्फी, उच्चतर माध्यमिक शाला तरेगांव जंगल, उच्चतर माध्यमिक शाला झलमला, उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाखारकला, उच्चतर माध्यमिक शाला उसरवाही, उच्चतर माध्यमिक शाला सिंधारी, उच्चतर माध्यमिक शाला कुसुमघटा, उच्चतर माध्यमिक शाला खरहट्टा, उच्चतर माध्यमिक शाला मडमडा, उच्चतर माध्यमिक शाला महराजपुर, उच्चतर माध्यमिक शाला समनापुर, उच्चतर माध्यमिक शाला खारा, उच्चतर माध्यमिक शाला जुनवानी जंगल, भोरमदेव कन्या परिसर महराजपुर, उच्चतर माध्यमिक शाला सोनारी, उच्चतर माध्यमिक शाला रक्से, उच्चतर माध्यमिक शाला सिल्हाटी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल स. लोहारा, उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजपूरा वन, हाईस्कूल कोयलारी, हाईस्कूल बरबसपुर, हाईस्कूल बारदी, हाईस्कूल अमलीडीह, हाईस्कूल नेवारी, हाईस्कूल पथर्रा, हाईस्कूल छिरहा, हाईस्कूल मिनमिनिया मैदान, हाईस्कूल बेंदरची, हाईस्कूल रौचन, हाईस्कूल बैहरसरी, हाईस्कूल छीरबांधा, हाईस्कूल खोलवा, हाईस्कूल राम्हेपुर के स्कूल शामिल है।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button