कवर्धा-पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक पल्लव के निर्देशन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनिषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय सिंह ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे प्रार्थीया कविता साहु पति रामखिलावन साहु उम्र 38 साल साकिन भैसबोड थाना स0 लोहारा द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 31/05/23 के दरमियानी रात 01-02 बजे के मध्य मे दो अज्ञात व्यक्ति चोरी करने के नियत से घर मे घुसे थे, कि प्रार्थीया का अचानक नींद खुली तो ये दोनो व्यक्तियो को देखी इसके बाद दोनो व्यक्ति घर से निकल कर भाग गये बाद मे घर मे क्या क्या समान चोरी हुआ है चेक करने पर एक जीओ कंपनी का मोबाईल की पेड एंव एक रेडमी कंपनी का एंड्राईड सेट मोबाईल किमती 13000 रूपये को दोनो अज्ञात चोर चोरी कर भाग जाना बताई कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 129/23 धारा 457,380,34 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया ।थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए वरिष्ट अधिकारीयो से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रार्थीया के बताये हुये हुलिया के संदिग्ध व्यक्तियो कि पता तलास हेतु अलग – अलग टीम रवाना किया गया जो ग्राम लाखाटोला मे दो व्यक्तियो को संदिग्ध अवस्था मे घुमते पाया गया जिनको थाना लाकर कडाई से पुछताछ करने पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किये । जिनका नाम 01 महेश कुमार चौबे पिता चंद्रभुषण चौबे उम्र 42 साल साकिन सडक न. 13 शांतिनगर सुपेला दुर्ग 02 शिवकुमार यादव पिता अंर्जुन यादव उम्र 35 साल साकिन डंगनिया थाना धमधा जिला दुर्ग छ.ग. का होना बताये जिनके कब्जे से चोरी किये गये 02 नंग मोबाईल किमती 13000 रूपये को जप्त कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।