कबीरधामकवर्धा

वनांचल में स्वास्थ्य की नई किरण: तरेगांव जंगल में 115 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति सरकार की संवेदनशील पहल

कवर्धा 12 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की मंशा और पहल के अनुरूप तरेगांव जंगल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 115 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच पूर्णतः निःशुल्क की गई।

यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश तथा खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य दूरस्थ वनांचल क्षेत्र की महिलाओं को मातृत्व पूर्व आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना था। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांचें कीं, परामर्श दिया तथा पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की। साथ ही नियमित जांच, संतुलित आहार और समय पर प्रसवपूर्व देखभाल के महत्व पर विशेष रूप से जागरूक किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें घर-आंगन के पास ही स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधा मिल रही है, जो पहले दूरस्थ क्षेत्रों में संभव नहीं थी। यह आयोजन वनांचल क्षेत्रों में स्वस्थ मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और संवेदनशील दृष्टिकोण का सशक्त उदाहरण है।

 

इन गांवों की माताएं हुईं लाभान्वित

 

शिविर में तरेगांव, दुर्जनपुर, भरतपुर, लर्बक्की, छूही, राली, मगरवड़ा, बोड़ा-3, अंधरीकछार, बाटीपथरा, छिंदपुर, जमपानी, दलदली, सलगी, सज्जटोला, बरपानी, बदनापानी, गाड़ाघट, गुड़ली, धुमाछापर, झूर्गीदादर, केशमर्दा, बांकी, बोडई, भूरसिपकरी, सुकझर की गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हुई।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button