
कवर्धा:- क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र मरका बस स्टैंड का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलभराव की समस्या से जूझ रहे यात्रियों और दुकानदारों को अब राहत मिलेगी, क्योंकि बस स्टैंड परिसर में सीसी रोड (कांक्रीट सड़क) का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने जनसंपर्क के दौरान मरका दौरे के समय दी। जनसंपर्क अभियान के तहत जब कैलाश चंद्रवंशी मरका पहुंचे, तो स्थानीय ग्रामीणों, व्यापारियों और दुकानदारों ने उन्हें बस स्टैंड की बदहाल स्थिति से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि मरका बस स्टैंड न केवल क्षेत्रीय व्यापार का केंद्र बिंदु है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वालों के लिए मुख्य आवागमन स्थल भी है। बावजूद इसके, हर बरसात में यहां कीचड़ फैल जाता है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने लंबे समय से बस स्टैंड में स्थायी समाधान की मांग की थी। दुकानदारों ने बताया कि कीचड़ के कारण न तो ग्राहक सहजता से आ-जा पाते हैं और न ही बसों की पार्किंग ठीक से हो पाती है, जिससे रोज़मर्रा के व्यापार पर बुरा असर पड़ता है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने मौके पर ही सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा, *”मरका बस स्टैंड क्षेत्र की रीढ़ है, यहां की समस्याओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। जनता की मांग जायज़ है और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही, भविष्य में मरका बस स्टैंड को और बेहतर सुविधाओं से लैस करने की योजना भी बनाई जाएगी। इस निर्णय से मरका क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कैलाश चंद्रवंशी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
