शासन से मान्यता प्राप्त संगठन छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी के विस्तार हेतु प्रांतीय बैठक कंवर भवन टाटीबंध रायपुर में दिनांक 10/11/2024 रविवार को आयोजन किया गया l बैठक में माननीय प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव जी
प्रांतीय महासचिव तिरु नकुल राम चंद्रवंशी जी तथा प्रांतीय कोषाध्क्ष ललित मोहन भगत जी ने संयुक्त रूप से सभी जिला अध्यक्षों के सुझाव को ध्यान रखते हुए अपने नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया l प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिलाध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी में कबीरधाम जिले से प्रो लवन सिंह कंवर जी को प्रमोट करते हुए प्रांतीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है l कंवर जी को प्रांतीय सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी ने बधाई प्रेषित किया साथ ही जिला संगठन ने प्रांताध्यक्ष ,प्रांतीय महासचिव ,कोषाध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया है l
प्रो लवन सिंह कंवर, को बधाई देने वाले में तिरु सुधीर सिंह सोम, डॉ आई एस ठाकुर, पी एल ध्रुव, सी एस ध्रुव, एल आर जेठवंत, डॉ एस आर चुरेंद्र, डॉ बी एल राज,बी के ठाकुर, जी पी ठाकुर, एस एल पंन्द्रो, प्रेम सिंह टेकाम,मालिक ध्रुव,ऋषि ध्रुव, एन एल मरकाम,जे एल पंन्द्रे, फगगन सिंह मेरावी, देवन धुर्वे, आसकरण सिंह धुर्वे, डॉ केशव ध्रुव, अंजोर सिंह सिदार, डॉ के तिग्गा, चुरामन धुर्वे, प्रो शिवराम सिंह श्याम,रोहित कुमार धुर्वे, मनहरण तुरकेले, मानकुंवर धूमकेती , गेंदूराम मेरावी, प्रकाश सिंह भुआर्य, डॉ विद्या ध्रुव संजय टेकाम, विनय ध्रुव , शिवकुमार धुर्वे, अनीता सैयाम, रमेश चंद्र भवेल ,पंचू धुर्वे, गेंद सिंह टेकाम, रामधार मेरावी,मालिक मरकाम, कैलाश मंडावी, प्रीति मंडावी, सी एल ढाले,योगेंद्र सिंह कश्यप, रामचरण खुसरो, रामबिलास पोर्ते,संजय ध्रुव, धनीराम कडमिया, अमर सिंह कुरकुटिया, पदम मेरावी, देवराज उइके, मीना धुर्वे, रमहली मेरावी,उपदेश मेरावी,चैन सिंह सुरखीया, प्रकाश टेकाम,फागु मरावी , उदल धुर्वे, मनोहर धुर्वे जागेश्वर धुर्वे, सुशील कुमार भोई, पुश्मनी पैकरा, देवकुमारी ठाकुर, जे आर खरे, उदय भान मेरावी, शिवकुमार कृशे, कुशुमलता धुर्वे, पुरसोत्तम तिलगाम,पदुमलाल धुर्वे, रामेश्वर मेरावी, गेन्दलाल मरकाम, लखिराम बरिहा, रामेश्वर मेरावी, चतुर मेरावी,दामोदर उइके, दिलीप कुमार धुर्वे, ईश्वर सिंह परस्ते, सुरेन्द्र मरकाम, भागचंद टेकाम, वीरेंद्र कुमार नेताम ,प्रमिला नेताम,कोमल मरकाम,हितेंद्र कुमार सोम, तिहारी नेताम,लव कुमार परस्ते,उत्तम पोर्ते , नरेश चेचाम ,राजकुमार ध्रुव ,गुलाब धुर्वे ,दल्लू मरकाम , परमेश्वर सिदार,अविनाश सिंह मरकाम,ईश्वर धुर्वे ,नागेश धुर्वे,संतोष मरावी ,रूप सिंह ठाकुर आदि ने बधाई दिये l