कवर्धा, 15 सितम्बर 2025।
महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा संचालित “सखी” वन स्टॉप सेंटर में 09 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इन पदों में सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर, परामर्शदाता, केस वर्कर, कानूनी सहायक, आईटी स्टाफ, मल्टी पर्पस हेल्पर और चौकीदार जैसे पद शामिल हैं।
वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य हिंसा और संकटग्रस्त महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, पुलिस सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श और अस्थायी आश्रय जैसी समग्र सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे पीड़ित महिलाओं को त्वरित और सुरक्षित सहयोग मिल सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कबीरधाम ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र महिला आवेदक अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में टंकित कर पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर के माध्यम से 15 अक्टूबर 2025 शाम 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कबीरधाम (छत्तीसगढ़) में जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन केवल डाक अथवा कोरियर से ही मान्य होंगे।
भर्ती प्रक्रिया और पात्रता से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.kawardha.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है। चयन हेतु आयोजित होने वाली कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होने वाले आवेदकों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।





