कबीरधामकवर्धा

वन विकास निगम की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही-अवैध वृक्ष कटाई एवं अतिक्रमण के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

कवर्धा 11 सितंबर 2025। वन विकास निगम कवर्धा परियोजना मण्डल के मण्डल प्रबंधक  पिताम्बर साहू के कुशल निर्देशन तथा उप मण्डल प्रबंधक  दीपिका सोनवानी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र पण्डरिया के लिम्हईपुर बीट क्रमांक पीएफ/436 में अवैध वृक्ष कटाई एवं संरक्षित वन भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित एवं संगठित कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी  धर्मेन्द्र कुमार मेहरा के नेतृत्व में गठित दल जिसमें सहायक परियोजना क्षेत्रपाल श्री श्रीकांत कुमार सिंह एवं श्री देवसिंह भारद्वाज, क्षेत्ररक्षक श्री दिनेश वर्मा एवं श्री जसपाल सिंह मरकाम सम्मिलित थे, ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विधिसम्मत् वन अपराध प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

सहायक परियोजना क्षेत्रपाल  श्रीकांत कुमार सिंह नले बताया कि 09 सितंबर 2025 को ग्राम करपी के पांच व्यक्तियों  बिहारी पिता  बसउहर,  धनीराम पिता  भैसवार,  मोहब्बत सिंह पिता  मंसाराम,  अधिरन पिता  अनुज सिंह तथा  नैन सिंह पिता  जगत सभी जाति गोंड़ के विरुद्ध कुल 1.934 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए जाने के आरोप में कार्रवाई की गई। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 33(1) क, ख, ग, ज, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 03 तथा संरक्षित वन अधिनियम, 1960 की धारा 3(ए) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को दिनांक 22 सितंबर 2025 तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश पारित किया गया है। वन विकास निगम द्वारा वन संरक्षण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए निरंतर सतर्कता बरती जा रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button