
कवर्धा, 01 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 के अनुसार जिले में 11 परिवहन सुविधा केन्द्र को प्राधिकृत करते हुए स्थापित किया जाना है। सुविधा केन्द्र के लिए जिले के स्थानीय निवासी को ही प्राथमिकता दी जाएगी। आम जनता को परिवहन संबधित सुविधा प्रदान करने की दिशा में शिक्षार्थी लर्निग जारी करने साथ ही परिवहन विभाग के अन्य आनलाईन आवेदन सेवाएं के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र का आंबटन पूर्व में आंबटित परिवहन सुविधा केन्द्र क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थान पर क्षेत्र की जनसंख्या व मांग के आधार पर वस्तुस्थिति के अनुसार ही किया जाएगा। जिसके लिए इच्छुक अर्हतादायी आवेदक 200 विहित शुल्क जमा कर जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 शाम 5.30 बजे तक निर्धारित है।
जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए अर्हताएं है। जिसमें कोई व्यक्ति, संगठन, संघ, पंजीकृत स्व-सहायता समूह/सहकारी समिति या कोई भी विधिक इकाई पात्र होंगे। कम से कम 100 वर्गफूट का स्वयं का भवन अथवा किराया अनुबंध भवन उपलब्ध होना आवश्यक है। लर्निग लायसेंस हेतु पृथक से विभाजित कक्ष होना आवश्यक है। सुविधा केन्द्र संचालन हेतु जीएसटी प्रमाण पत्र अवथा नगरीय निकाय द्वारा जारी गुमास्ता प्रमाण पत्र होना चाहिए (प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा)। आवेदको हेतु मूलभूत व्यवस्था सहित प्रतीक्षालय एवं मार्ग हेतु पृथक से तकनीकी सुविधायुक्त कक्ष होना चाहिए। पार्किग की व्च्यवस्था हो। कार्यस्थल में पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, कैमरा, बायोमैट्रिक डिवाईस, सिग्नेचर पैड, इंटरनेट उपलब्ध हो। कार्यस्थल में सीसीटीवी कैमरा लगा हो। नियुक्ति हेतु आवेदक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण (10़2) एवं न्यूनतम कम्प्यूटर शैक्षणिक अर्हता डीसीए/पीजीडीसीए या समकक्ष योग्यता हो, (प्रमाण पत्र सलग्न किया जाना होगा)। रूपये एक लाख बैक गारंटी की राशि ली जायेगी महिलाओ, दिव्याग एवं थर्ड जेंडर, एवं आर्थिक रूप से कमजार वर्ग (गरीबी रेखा) के लिए रूपये पच्चीस हमार की बैंक गारंटी की राशि ली जायेगी। जिसके लिए प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा। पुलिस अधाक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सूचना से संबधित अर्हतायें, नियम एवं शर्ते जिला परिवहन कार्यालय कवर्धा छ.ग. में कार्यालयीन दिवसों में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा परिवहन सुविधा केन्द्र के संबंध में मार्गदर्शिका-2022 का अवलोकन कर सकते है।
