कबीरधामकवर्धा

*डी ए वी जांता के 6 युवा वैज्ञानिक विद्यार्थियों को भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय व नासा इसरो ,के वैज्ञानिकों ने सम्मानित किया

डी ए वी जांता के छात्रों ने रचा इतिहास यंग साइंटिस्ट इंडिया आवार्ड चेन्नई के ग्रैंड फिनाले में हुए सम्मानित*

छत्तीसगढ़_बेमेतरा_ डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता बेमेतरा के छात्र- छात्राओं ने अपनी नवाचारी प्रतिभा से पूरे देश में इतिहास रचकर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर पूरे बेमेतरा जिला गौरवान्वित हुए है जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी हैं डी ए वी जांता के 6 विद्यार्थियों ने अपने नवाचार व वैज्ञानिक प्रतिभा से देश मे लोहा मनवा दिया हैं। उल्लेखनीय है कि युवा वैज्ञानिकों के लिए स्पेस किड्ज इंडिया व स्पेस मिशन, अटल इनोवेशन मिशन और शिक्षा नीति आयोग के सहयोग से आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया के ग्रैंड फिनाले प्रोग्राम में डी ए वी बेमेतरा के 6 विद्यार्थियों ने ग्रैंड फिनाले के फाइनल में स्थान बनाया। स्पेस किट्ज इंडिया, यंग सांइटिस्ट इंडिया के प्रमुख डॉ केसन, नासा इसरो के वैज्ञानिकों, अंतरिक्ष यात्रियों, तमिलनाडु के शिक्षा मंत्रीअंबिल महेश पोय्यामोझी सहित भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय के ओर से उपस्थित अतिथियों ने इन युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया।इन युवा वैज्ञानिको को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से सभी को नवाजा गया। यह दो दिवसीय यंग साइंटिस्ट इंडिया ग्रैंड फ़िनाले प्रोग्राम विशेष रूप से युवा विज्ञानिकों के लिये आयोजित किया गया जिसमे हाई स्कूल के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा व जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना था।

 

नेशनल स्पेश डे सेलेब्रेशन के यह विशेष आयोजन व यंग साईटिस्ट इंडिया के 11 वे संस्करण के उपलक्ष्य में तमिलनाडू के अन्नाई टेरेसा एक्सज़ीबिसन हॉल व चेन्नई अन्ना यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में नेशनल लेवल इनोवेशन चैलेंज ग्रैंड फ़िनाले प्रोग्राम में सभी 6 मॉडलों को वैज्ञानिको ने सराहना किए। इस आयोजन में पूरे भारत देश से प्रतिभागियो ने भाग लिया जिसमें जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 28 राज्य के अलग-अलग जगहों से कुल 5000 छात्र-छात्राओ ने रजिस्ट्रेशन कराए थे, जिसमें से ग्रांड फिनाले के लिए कुल 160 विद्यार्थियों का ही मॉडलो का चयन हो पाया था, जिसमे डी ए वी जांता के सबसे अधिक 8 मॉडलो का चयन हुआ है डी ए वी बेमेतरा के 6 युवा वैज्ञानिक विद्यार्थियों ने यंग साइंटिस्ट इंडिया व स्पेश किट्स इंडिया के तीनों चरणों के लिए पूरे भारत भर मे अपना प्रतिभा दिखाते हुए चयन होकर अंतिम फाइनल में स्थान बना कर ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए।

 

डी ए वी बेमेतरा के छात्रों ने विभिन्न नवाचारी मॉडलों के माध्यम से सामाजिक और तकनीकी समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए। उनके नवाचारी मॉडल इस प्रकार रहे:

निहारिका ठाकुर (कक्षा 8वीं) — बच्चों के लिए बोरवेल बचाव मॉडल, चेतन साहू (कक्षा 9वीं)— पैडल से बिजली उत्पादन मॉडल, दुष्यंत देवांगन (कक्षा 9वीं) — वॉटर डिस्पेंसर मॉडल, लक्ष्मण चंद्राकर (कक्षा 9वीं)—बिजली पोल से विद्युत विभाग को संदेश प्रेषण मॉडल, शिवम चंद्राकर (कक्षा 10वीं)— स्मार्ट हेलमेट मॉडल, आशुतोष द्विवेदी (कक्षा 10वीं) — द वंडर बाइक मॉडल। शिक्षा मंत्री ने सभी नवाचारी मॉडलों के साथ छात्रों की मेहनत और विज्ञान के प्रति जिज्ञासा की प्रशंसा किए। साथ ही विजया ग्रुप व वैज्ञानिको ने मॉडलों का आगामी चयन होने पर दस लाख रुपए के फंडिंग राशि देने की घोषणा किए हैं विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किए हैं।

 

विद्यालय के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने कहा, हमारे बच्चों ने वैज्ञानिक सोच और नवाचार की जिस तरह प्रस्तुति दी है, वह गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में ये बच्चे अब राष्ट्रीय से ऊपर उठ कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । छात्रों की इस सफलता के पीछे विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन और प्रेरणा महत्वपूर्ण रही। विद्यालय के नवाचारी अध्यापकों में अमित कुमार साहू, विमल साहू, आयुषी जैन, गोविन्द साहू व अभिषेक दुबे ने विद्यार्थियों को मॉडल निर्माण, प्रस्तुति और समस्या समाधान की दिशा में निरंतर सहयोग दिया।

अध्यापकों ने छात्रों को प्रयोगों की बारीकियों से लेकर प्रस्तुति कौशल तक हर पहलू में मार्गदर्शन किया, विशेष रूप से पी एच डी कर रहे बायो शिक्षक अमित कुमार साहू ने नोडल अधिकारी के रूप में चेन्नई फ़िनाले तक साथ रहें। छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में आत्मविश्वास और नवाचार का प्रदर्शन कर यंग सायंटिस्ट का उपाधि व राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button