
बेमेतरा- डी ए वी एम पी एस जांता बेमेतरा विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यालय के चार प्रतिभाशाली छात्रों ने राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासो) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, एवं द्वितीय चरण परीक्षा में 50 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से हमारे विद्यालय के चार छात्रों ने अपने अंतरिक्ष विज्ञान और खगोल विज्ञान के उत्कृष्ट ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
नासो एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जिसका उद्देश्य देश के छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान, खगोल विज्ञान और वैमानिकी के प्रति रुचि जागृत करना तथा उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रेरित करना है। यह संगठन समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ, कार्यशालाएँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता हैं
नासो इसकी प्रमुख प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें देशभर के हजारों छात्र भाग लेते हैं। इस ओलंपियाड का लक्ष्य छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच और अंतरिक्ष संबंधी ज्ञान को परखना और विकसित करना है। विजेता छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाते हैं। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र इस प्रकार हैं, तिलेश्वर वर्मा (कक्षा 3) — नासो फ्री कूपन, मेरिट प्रमाणपत्र एवं स्वर्ण पदक, भावेश राय (कक्षा 3) एवं पियूष पटेल (कक्षा 5) — खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष का ऑनलाइन कोर्स, मेरिट प्रमाणपत्र एवं स्वर्ण पदक, राघवेंद्र (कक्षा 9)— छात्र उपग्रह (Student Satellite) परियोजना में अवसर एवं मेरिट प्रमाणपत्र एवं अन्य छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
डी ए वी विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और क्षेत्रीय अधिकारी व छतीसगढ़ डी ए वी संस्थान प्रमुख प्रशांत कुमार जी एवं सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ बी पी साहू जी के निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन को दिया। दोनों अधिकारियों ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ क्षेत्र और विद्यालय दोनों के लिए गौरव का विषय हैं।
इन विजेताओं को जल्द ही विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के प्रयासों को भी दर्शाती है।
विद्यालय के प्रचार्य पी एल जायसवाल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी कि वे ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करें और अंतरिक्ष की अद्भुत दुनिया को जानने का प्रयास करे।
