
कवर्धा शहर अंतर्गत गंगानगर स्थित श्री शनि / हनुमान जी मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शनि जयंती का पर्व 27 मई को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजक श्री रामभरोसा सेवा समिति गंगानगर के संयोजक तारकेश सिन्हा (दाउ)एवं समस्त शनि भक्तों द्वारा जानकारी दी गई कि इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
प्रात: 9.00 बजे से पूजन-अर्चन के साथ शनि स्त्रोत, शनि चालीसा, सहस्त्रनाम पाठ और शनि मंत्र जाप प्रारंभ होगा। इसके पश्चात हवन, पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण किया जाएगा। मुख्य आकर्षण के रूप में प्रात: 8.30 बजे छःग सुप्रसिद्ध गायक नीलकमल वैष्णव जी भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
आयोजकों ने समस्त शहरवासियों और श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।🙏🙏🙏🙏
