कबीरधामकवर्धा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपा

 

कवर्धा, 19 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय महोबे ने लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वत्रंत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपा है।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से इस आशय से आदेश जारी हो गए है। सौंपे गए दायित्वों में अपर कलेक्टर  अविनाश भोई को कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन हेतु समस्त अनुमति, निर्वाचन-2024 के दौरान अवकाश स्वीकृति, आदर्श आचार संहिता के दौरान आयोग से जारी निर्देशों का शासकीय कर्मचारी, अभ्यर्थी, राजनीतिक दल, प्रेस एवं आम जनता को पालन सुनिश्चित करना, नगरीय क्षेत्र/ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता के पालन के लिए दल गठन करना एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना, निर्वाचन के दौरान जिले में आने वाले अतिरिक्त सुरक्षाबलों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व दिया गया है। इस कार्य के लिए उनके सहायक नोडल अधिकारी के रूप में उप पुलिस अधीक्षक एवं कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोड़ला एवं पंडरिया के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बनाया गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर  भोई को कंट्रोल रूम, सहायक मतदान केन्द्र, डीसीसी,एमसीसी मेनेजमैट, वेब कॉस्टिंग, मतदान हेल्पलाईन को प्रेक्षण करना, नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचनाओं का आदानप्रदान का दायित्व दिया गया है। उनके सहयोगी के रूप में ई जिला प्रबंधक श्री देवेश सिंह होंगे। अपर कलेक्टर  भोई को एसओपी, एसएसटी, एफएसटी द्वारा व्यय भ्रष्टाचार, नगद लेन-देन, समाजिक गतिविधियों पर कार्यवाही किया जाना है। कार्यवाही के दौरान आम जनता को होने वाले समस्या का निराकरण नियमानुसार करना होगा। इस कार्य के लिए उनके सहयोगी नोडल अधिकारी के रूप में कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोड़ला एवं पंडरिया के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर लेखा अजगल्ले, जिला कोषालय अधिकारी को बनाया गया है। इसके अलावा अपर कलेक्टर को आर्दश आचार संहिता के दौरान संपत्ति विरूपण की कार्यवाही का दायित्व दिया गया है। इस कार्य के लिए उनके सहयोगी नोडल के रूप में समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगर पालिका, नगर पंचायत अधिकारी कार्य करेंगे।
जिला पंचायत सीईओ  संदीप अग्रवाल को मतदानदलों का गठन एवं रवानगी एवं मतदान दल वापसी, जिला स्थित समस्त कार्योलयों से अधिकारी-कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर डाटा बेस तैयार करने, मतदान के पश्चात मतगणना दल का गठन करने के कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके सहायक नोडल अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई जिला प्रबंधक, सहायक संचालक शिक्षा को बनाया गया है। इसके अलावा सीईओ श्री अग्रवाल को निर्वाचन कार्य में विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माईक्रोंऑर्ब्जवर, जोनल आफिसर, विडियों ग्राफर, मतदान समाग्री वितरण, वापसी दल, मतगणना दल का व्यवस्था, प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था, प्रशिक्षण स्थल का चयन का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके सहायक नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर  लेखा अजगल्ले,  एमके गुप्ता होंगे। सीईओ  अग्रवाल को स्वीप कार्यक्रम एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम के लिए नोडल बनाएं गए है। उनके सहायक नोडल अधिकारी सहायक संचालक शिक्षा एवं पंचायत विभाग को बनाया गया है।
इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, श्री आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा,  आरबी देवांगन,  लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा/पंडरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  नभ वर्मा, सीएमएचओ  बीएल राज, सहायक आयुक्त  सुशील पटेल, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक  अभिलाषा पंडा, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी  एसएस कुर्रे, सीएमओ  नरेश वर्मा, कार्यपालन अभियंता  जीपी गोड़, सहायक जनसंपर्क अधिकारी  गुलाब डड़सेना, कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण विभाग  लावण्य पुष परगनिहा,जिला सेनानी नगर सेना  व्ही के तिर्की, कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल  जीएस फ्लोरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी सहायक खाद्य अधिकारी श्री ओंकार सिंह ठाकुर को निर्वाचन संबंधित अलग-अलग दायित्व सौंपा गया हैं।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button