
lआज दिनांक 21/05/2025 को जिला गोंड समाज सेवा समिति जिला कबीरधाम पंजीयन क्रमांक 21752 का बैठक माननीय जिला कार्यकारी अध्यक्ष तिरुमाल तारकेश्वर मरकाम जी जमींदार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ l
माननीय जिला अध्यक्ष राजा योगेश्वर राज सिंह जी के निर्देशन में जिले के समस्त ब्लॉक में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है l इसी क्रम में आज के बैठक में सभी विकास खंड के निचली इकाई सेक्टर में सेक्टर के कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से एक सप्ताह भीतर किया जाना प्रस्तावित हुआ है इसके लिए जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक प्रमुख को जिम्मेदारी दी गई है l ब्लॉक पदाधिकारियों को
जिले के सभी ग्राम के
डिहवार , छड़ीदार की सूची जिला संगठन को उपलब्ध कराने आदेशित किया गया है l 24 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा किया गया l
बैठक में मुख्यरूप से
जिला संरक्षक इतवारी मरावी ,धन्नू मरावी ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष तिरु तारकेश्वर मरकाम जी , सिद्ध राम मरावी , जिला उपाध्यक्ष डॉ संतोष धुर्वे ,मनीराम छेदावी ,फेरुराम राम मरकाम ,जिला महासचिव हेमंत ठाकुर , पुरन सिंह धुर्वे जिला कोषाध्यक्ष , जिला सलाहकार सुखदेव ठाकुर ,सुखनंदन धुर्वे सह सचिव ,संतोष धुर्वे जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग , कार्तिक मरकाम ,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष धुर्वे ,संतोष मरकाम, विजय मरकाम आसकरण सिंह धुर्वे, सगनू धुर्वे नैन सिंह मरावी राजेंद्र सिंह ठाकुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रभाग , दिलीप कुमार धुर्वे ,ईश्वरी धुर्वे ,भगेला मरावी,खेलन सिंह मरावी,राममोहन धुर्वे,प्रताप सिंह मरावी,विजय पोर्टे,नत्थू लाल थान सिंह धुर्वे,रतन खुसरो , यूनेश्वर धुर्वे,कुसुमलता धुर्वे,सत्तर सिंह,भागवत मरावी,
आदि समाज प्रमुख बैठक में उपस्थित रहे l
