कवर्धा-प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डडसेना कलार समाज खैरझिटी पुराना का वार्षिक बैठक आयोजित किया गया हमारे ईष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना से बैठक का शुभारंभ हुआ जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें कक्षा 12वीं में 86% अंको के साथ उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र लोकेश जायसवाल एवं कक्षा दसवीं में विभा जायसवाल ने 96% ,डाली जायसवाल ने 91 % तथा शिवरानी जायसवाल 89 % से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की समाज द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र एवं चारो बच्चो को ₹2500 प्रत्येक को प्रदान किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस वार्षिक बैठक में सामाजिक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया और समाज के विकास हेतु कुछ निर्णय लिए गए बैठक में आत्मा राम सालिक राम ,गौतम,निरंजन जायसवाल विश्राम, अमरु,पेशी, बिजेन सहित सामाजिक लोग उपस्थित थे