विभिन्न स्थानों में विशाल योग एवं चिकित्सा शिविर,बाबा रामदेव की आगमन पर तैयारी जोरो पर
कवर्धा -जिले में 13 से 15 मई को होने वाले विशाल योग एवं चिकित्सा शिविर की तैयारी में पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के आगमन के पूर्व हरिद्वार से आए हुए उनके परम शिष्य पूज्य स्वामी नरेंद्र देव महाराज के सानिध्य में पतंजलि योग समिति जिला कबीरधाम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर योग कक्षा संचालित कर रहे हैं जिसमें योग प्राणायाम, प्राकृतिक चिकित्सा, घरेलू उपचार आदि सभी विषयों को बताया वा सिखाया जा रहा है पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सुरेश चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक गणेश तिवारी के नए मकान गणेशपुरम मारुति शोरूम के पीछे(कार्यक्रम स्थल) , अशोका पब्लिक स्कूल जी श्याम नगर ,साहू छात्रावास विंध्यवासिनी मंदिर के पास, सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण, पुलिस लाइन प्रांगण, अग्रसेन भवन ,गुरुद्वारा भवन इन सभी जगहों पर पतंजलि योग समिति जिला कबीरधाम के द्वारा योग की कक्षा संचालित हो रही है यहां पर अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर योग की बरकियो को सीख कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं
–