खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 का आगाज: नवा रायपुर में सचिन-लारा के चौकों-छक्कों संग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया शुभारंभ

रायपुर। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण की शुरुआत आज नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। इस लीग के तहत आज इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है।

इंडिया मास्टर्स की कप्तानी क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं, जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स की कमान ब्रायन लारा के हाथों में है। इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंचे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के चौके-छक्कों पर जमकर उत्साह व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं

मैच से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक खुशवंत साहेब और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कॉर्पोरेट बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

छत्तीसगढ़ – खेलों का उभरता केंद्र

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल अधोसंरचना को मजबूत करने और खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। राज्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और छत्तीसगढ़ को खेलों के नए हब के रूप में पहचान मिलेगी।

“क्रिकेट के भगवान” सचिन तेंदुलकर से मिलकर रोमांचित हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री साय ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “अब तक उन्हें सिर्फ टीवी पर खेलते देखा था, लेकिन आज उनसे प्रत्यक्ष भेंट करना अविस्मरणीय अनुभव है।”

सचिन तेंदुलकर ने छत्तीसगढ़ आने पर खुशी जताई और भविष्य में भी यहां खेलने का आश्वासन दिया। इस आयोजन में युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिग्गजों को खेलते देख युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के इस चरण के साथ, छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार खेल आयोजन का गवाह बन रहा है। राज्य सरकार भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मेजबानी जारी रखेगी, जिससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button