कबीरधाम पुलिस-
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन को रोका और तलाशी लेने पर यह नशीला पदार्थ बरामद किया। इस मामले में *आरोपी दुलबो बिसोई पिता सुभाष बिसोई (उम्र 21 वर्ष), निवासी संदूबली, थाना बोरिगुमा, जिला कोरापुट, उड़ीसा* को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
**कबीरधाम पुलिस** अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
