इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा

छत्तीसगढ़ नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : कबीरधाम में 2623 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन, 2046 पदों पर होगा मतदान

कवर्धा। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत कबीरधाम जिले में 2623 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। इनमें जनपद सदस्य के 02, सरपंच के 09 और पंच के 2612 पद शामिल हैं। वहीं, जिले में 2046 पदों पर चुनावी मुकाबला होगा, जहां दो या दो से अधिक उम्मीदवार आमने-सामने होंगे।

निर्विरोध निर्वाचन को लोकतंत्र की मिसाल बताया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने निर्विरोध निर्वाचन को लोकतांत्रिक समन्वय और सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल बताया। उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे निर्वाचन से पंचायतों में आपसी सहयोग और एकता मजबूत होती है।

तीन जनपद पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन

जनपद पंचायत कवर्धा, सहसपुर लोहारा और बोड़ला में कुल 2623 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इसमें—

  • जनपद पंचायत कवर्धा : 773 पद (जनपद सदस्य 03, सरपंच 03, पंच 769)
  • जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा : 819 पद (जनपद सदस्य 01, सरपंच 03, पंच 815)
  • जनपद पंचायत बोड़ला : 1031 पद (सरपंच 03, पंच 1028)

कई ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन
ग्राम पंचायत झलमला और चचेड़ी में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि ग्राम पंचायत नवघटा में सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

निर्विरोध निर्वाचित प्रमुख जनप्रतिनिधि—

  • जनपद पंचायत क्षेत्र कोठार से गणेश तिवारी (जनपद सदस्य)
  • ग्राम पंचायत चचेड़ी से पल्लवी राघवेंद्र तिवारी (सरपंच)
  • ग्राम पंचायत नवघटा से रामेश्वरी बघेल (सरपंच)
  • ग्राम पंचायत झलमला से ओ.पी. चंद्रवंशी (सरपंच)

2046 पदों पर होगा चुनावी मुकाबला

कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2046 पदों पर मतदान होगा, जिनमें—

  • जिला पंचायत सदस्य : 14 पद
  • जनपद पंचायत कवर्धा : 764 पद (जनपद सदस्य 25, सरपंच 102, पंच 637)
  • जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा : 575 पद (जनपद सदस्य 24, सरपंच 93, पंच 458)
  • जनपद पंचायत बोड़ला : 693 पद (जनपद सदस्य 25, सरपंच 119, पंच 549)

मतदान तिथियों पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

छत्तीसगढ़ शासन ने नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदान तिथियों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

मतदान कार्यक्रम इस प्रकार होगा—

  • नगर निकाय चुनाव : नगरपालिका परिषद कवर्धा, पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई, पिपरिया, इंदौरी, बोड़ला, सहसपुर लोहारा में 11 फरवरी 2025 (मंगलवार), सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
  • जनपद पंचायत कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा में पंचायत चुनाव
    17 फरवरी 2025 (सोमवार), सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • जनपद पंचायत बोड़ला एवं पंडरिया में पंचायत चुनाव
    20 फरवरी 2025 (गुरुवार), सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक

राज्य शासन ने निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत मतदान दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि मतदाता बिना बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

कलेक्टर ने मतदान में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिलेवासियों से अपील की कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button