*पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल सर , अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया संजय ध्रुव सर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश प्रधान व चौकी प्रभारी विमल लावनिया द्वारा नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में गिरफ्तार किया गया
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कु0पीड़िता चौकी दामापुर थाना कुंडा दिनांक 01,01,2025 को चौकी हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की अपचारी बालक ने पीड़िता के साथ स्कूल आते जाते व घर के पास नाबालिक जानते हुए छेड़खानीं किया है की रिपोर्ट पर चौकी दामापुर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 01/25 धारा 75(2)75(3),78,79 bns व 12 पोक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है विवेचना दौरान अपचारी बालक को गिरफ्तार कर ज्युडिशयल रिमांड हेतु माननीय बाल न्यायालय पेश किया गया है इस कार्यवाही में उप निरी0 विमल लावनीया ,स0उप निरी विजया कैवर्त ,प्र0आर0 165, बलदाऊ आर0 828 अजय यादव, आर0 550 दिलीप लहरे, आर0 662 सेवक साहू आर0 24 मुरारी साहू , म0आर0 345 दुर्गा लहरे का सराहनीय योगदान रहा