B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें: 30 गिरफ्तार, कई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
रायपुर: नए साल के पहले दिन बीजेपी दफ्तर के बाहर B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन पुलिस कार्रवाई के बाद और गंभीर हो गया। प्रदर्शनकारी शिक्षक अपनी नियुक्ति रद्द होने और समायोजन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।
बीते दिन जब सहायक शिक्षकों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने उन्हें हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच धक्कामुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से 20 से ज्यादा सहायक शिक्षक अब भी जेल में बंद हैं।
प्रदर्शन के दौरान कई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षकों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनके साथ सख्ती दिखाई।
बता दें कि हाईकोर्ट ने बीएड अहर्ताधारी 2900 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया था। इसके बाद से शिक्षकों ने अपनी नौकरी बचाने और समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया।
इस मुद्दे पर सरकार ने प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का ऐलान किया है, जो पूरे मामले की समीक्षा करेगी और समाधान के लिए सुझाव देगी।
शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।