थाना पाण्डातराई पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत ₹20,000 है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार और उनकी बिक्री को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की बिक्री और वितरण से समाज को गंभीर क्षति पहुंचती है, विशेष रूप से युवाओं का भविष्य इससे प्रभावित होता है। इसे रोकने के लिए कबीरधाम पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें, सूचना तंत्र को मजबूत करें और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखें। उन्होंने यह भी अपील की कि समाज के जागरूक नागरिक ऐसे मामलों में पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल (रा.पु.से.) व पंकज कुमार पटेल (रा.पु.से.) के निर्देशन एवं एसडीओपी बोडला अखिलेश कुमार कौशिक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय और उनकी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया।
थाना पाण्डातराई पुलिस टीम में निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय के साथ सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, प्रधान आरक्षक हरिशचंद्र चंद्रवंशी, शिवाकांत शर्मा, मारतंग चंद्रवंशी और पुरुषोत्तम वर्मा शामिल थे, जिनका इस सफलता में विशेष योगदान रहा। कबीरधाम पुलिस अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई को निरंतर जारी रखेगी।