अम्बिकापुर: कोलता समाज सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। चिरमिरी में उन्होंने 100 बिस्तरों वाले सर्वसुविधायुक्त जिला चिकित्सालय का उद्घाटन किया। इस अस्पताल से आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
इसके अलावा, जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के सेटअप की स्वीकृति की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) के पद की स्थापना की स्वीकृति देते हुए इसे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
चिरमिरी, खोंगापानी और झगराखंड में ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे इन क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता में सुधार होगा।
अम्बिकापुर में कोलता समाज सम्मेलन में मुख्यमंत्री की भागीदारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ कोलता समाज के संभागस्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु समाज को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने समाज के विकास में योगदान को सराहते हुए कहा कि सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।