खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
हिरण की खाल तस्करी का पर्दाफाश, गरियाबंद में पति-पत्नी गिरफ्तार!
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में वन्यप्राणियों की खाल तस्करी के मामले में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मारुति सुजुकी C.G. 23 M 7333 वाहन से अवैध रूप से तस्करी की जा रही हिरण की खाल बरामद की।
सूचना मिलने पर वनमंडल अधिकारी और उप वनमंडल अधिकारी के निर्देशन में वन विभाग, पुलिस और अन्य कर्मचारियों ने नाकाबंदी की और जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान बारूका नाका पर उक्त वाहन को रोका गया, जिसमें चीतल की एक खाल बरामद हुई।
वाहन के मालिक मयूर वखारिया और उनकी पत्नी स्वाति वखारिया को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना, गरियाबंद में लाया गया। उनके खिलाफ भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 और भारतीय वन अधिनियम 1927 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।