कबीरधामकवर्धा

शिविर का उद्देश्य शासन की योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाना और उनके समस्याओं को मौके पर समाधान करना– कलेक्टर  गोपाल वर्मा

पंडरिया विकासखंड के ग्राम बाघामुड़ा में किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

कवर्धा, 26 अक्टूबर 2024। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप ग्रामीणों तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और उनके समस्याओं को मौके पर समाधान करने के उद्देश्य से जिले में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बाघामुड़ा में शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम बाघामुड़ा में शनिवार 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम बाघामुड़ा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 354 मांग और शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर 145 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। 209 लंबित आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर  गोपाल वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संदीप अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष  समुंद बाई कुर्रे, जनपद उपाध्यक्ष  तुलस कश्यप, आसपास के पंच-सरंपच और हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर सहित मुख्यअतिथियों ने दीप प्रज्जलित कर शिविर का विधिवत शुभांरभ किया। कलेक्टर  वर्मा ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉल तथा स्व सहायता केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होने ग्रामीण जनों से संवाद कर आवश्यक जानकारी भी ली। शिविर में जिला अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा सहित जनप्रतिनिधि गोदभराई में शामिल हुए और शिशुओं को अन्न प्राशन भी कराया। उन्होंने गर्भवती माताओं को कुपोषण कीट भी प्रदान किया। शिविर में स्वास्थ विभाग द्वारा ग्रामवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि वह स्वयं किसान हैं और किसानों की समस्याओं को न केवल समझते हैं, बल्कि उन्हें महसूस भी करते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर नागरिक तक पहुँचाना है, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से प्रशासन आपके द्वार पर आया है, क्योंकि सभी लोग जिला कार्यालय नहीं आ सकते हैं।उन्होंने कहा कि विभागों के स्टॉल द्वारा अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते है और उसका निराकरण किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद है जिन्होंने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे ध्यान से सुनें और योजनाओं का लाभ उठाएं। कलेक्टर ने किसानों की मूल आवश्यकताओं, जैसे पानी और बिजली, के बारे में विशेष रूप से बात की। उन्होंने बताया कि जिले में पानी की समस्या वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जा रहा है और बिजली की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर गांव में पानी, सड़क और बिजली की व्यवस्था हो।

कलेक्टर  वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन नागरिकों को उनकी जानकारी नहीं होती। इसके लिए प्रशासन लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहा है। उन्होंने स्कूलों में औचक निरीक्षण के माध्यम से भोजन की गुणवत्ता की भी जाँच करने की बात कही। कलेक्टर  वर्मा ने नागरिकों से कहा कि वे अपनी समस्याएं खुलकर बताएं ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ तभी संभव है जब लोगों को उनकी पूरी जानकारी हो और वे उनमें सक्रिय रूप से भाग लें। कलेक्टर  वर्मा ने बताया कि प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर है और आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार की मंशा हर व्यक्ति तक पहुंचने और उसकी समस्याओं को हल करने की है। जनपद उपाध्यक्ष श्री तुलस कश्यप ने कहा कि किसानों की समस्या को त्वरित निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया है। इससे सभी को लाभ मिलेगा। अधिकारी किसानों का काम त्वरित करने का प्रयास करेंगे। क्षेत्र में पानी और बिजली प्रमुख समस्या है। किसानों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हम किसानों के लिए जनता के लिए ही कार्य कर रहे है। उनके लिए योजना को लागू किया जाता है जिसका क्रियान्वयन करने का कार्य अधिकारियों द्वारा किया जाता है। शिविर में संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौड़ों, एसडीएम पंडरिया संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री बी आर देवांगन, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

शिविर में हितग्राही हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित

 

ग्राम बाघामुड़ा में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर सहित मुख्य अतिथियों द्वारा पीएम आवास योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रत्र प्रदान किया गया। इसी तरह खाद्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, उद्यानिकी विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को राज्य पोषित पोषण बड़ी योजना के अंतर्गत कीट, कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि, मछली पालन विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को आईस बॉक्स, 3 हितग्राहियों को जाल वितरण किया गया। शिविर में अन्नप्रसन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित किया गया।

 

जनसमस्या निवारण शिविर में 354 आवेदन हुए प्राप्त, 145 आवेदनों का शिविर स्थल पर किया गया निराकरण

 

ग्राम बाघामुड़ा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 354 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनो का जांच कर शिविर स्थल पर ही 145 आवेदनो का निराकरण किया गया। शेष 209 आवेदनो का त्वरित जांच कर नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 55, राजस्व विभाग के 54, विद्युत विभाग के 35, सहकारिता विभाग के 3, खाद्य विभाग के 14, समाज कल्याण विभाग के 1, पीएमजीएसवाय विभाग के 3, परिवहन विभाग के 138, नगर पालिका के 1, श्रम विभाग के 34, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 9, शिक्षा विभाग के 1, महिला एवं बाल विकास विभाग के 2, लोक निर्माण विभाग के 2 और जल संसाधन विभाग के 2 आवेदन प्राप्त हुए।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button