त्योहारी सीजन में 4 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए जल्दी निपटा लें अपना काम
इन दिनों देश भर में त्योहार का उत्सव का माहौल है. बाजार से लेकर मॉल्स और मार्केट सभी सज चुके हैं. लोग भी त्योहार की तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं. दरअसल, अगले हफ्ते यानी 31 अक्टूबर को देश का सबसे बड़ा त्योहार दीवाली मनाई जाएगी. इसके साथ ही त्योहारों का एक लंबा सिलसिला शुरू हो जाएगा. लिहाजा, इस उत्सव को उत्साह से मनाने के लिए निजी कंपनियों से लेकर सरकारी विभागों तक में छुट्टी कर दी जाती है. ऐसे में बैंक कर्मचारियों की भी छुट्टी होने से बैंकों में वित्तीय लेनदेन भी प्रभावित रहता है.
इस बार दिवाली और उसके बाद आने वाले त्योहारों को देखते हुए बैंकों में 4 दिनों की छुट्टी रहेगी. दरअसल, 30 अक्टूबर 2024 नरक चतुर्दशी/छोटी दीवाली की छुट्टी है. 31 अक्टूबर, 2024 (सोमवार)को दिवाली और 2 नवंबर 2024 यानी मंगलवार को गोवर्धन पूजा की छुट्टी है. इसके बाद 3 नवंबर 2024 बुधवार भाई दूज के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे.
इन दिनों बैंक रहेंगे बंद
- 30 अक्टूबर 2024 नरक चतुर्दशी/छोटी दिवाली
- 31 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) – दिवाली
- 2 नवंबर 2024 (मंगलवार) गोवर्धन पूजा
- 3 नवंबर 2024 (बुधवार) भाई दूज
दरअसल, दिवाली के दौरान बैंक की छुट्टियां राज्य और स्थानीय रीति-रिवाजों के आधार पर अलग-अलग होती हैं. दिवाली भारत के अधिकांश हिस्सों में मनाई जाती है, लेकिन बैंक छुट्टियों की सटीक तारीखें क्षेत्रीय त्योहारों और सप्ताहांत के आधार पर अलग-अलग होती हैं. हिंदी भाषी राज्यों में आमतौर पर दिवाली के दौरान बैंक कम से कम दो से तीन दिनों के लिए बंद रहते हैं, जिसमें मुख्य त्योहार का दिन, दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा, और कुछ क्षेत्रों में भाई दूज जैसे त्योहार पर भी छुट्टी होती है. उत्तरी भारत में बैंक दिवाली (31 अक्टूबर) और भाई दूज पर बंद रहते हैं, जो दिवाली के दो दिन बाद पड़ता है. गुजरात और महाराष्ट्र जैसे पश्चिमी राज्यों में बैंक धनतेरस और गुजराती नव वर्ष जैसे अतिरिक्त दिनों के लिए बंद रहते हैं. वहीं, दक्षिण भारत में दिवाली पर बैंक की छुट्टियां कम हो सकती हैं, आमतौर पर स्थानीय प्रथाओं के आधार पर एक दिन की छुट्टी होती है.
परेशानी से बचने के लिए पहले से कर लें तैयारी
दिवाली और दूसरे त्योहारों को देखते हुए बैंकों में होने वाली लंबी छुट्टी के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय से पहले अपनी बैंकिंग संबंधित कामों को निपटा लें. छुट्टियों के बाद बैंकों में होने वाली भीड़ से बचने के लिए यहां कुछ चीजें हैं जो आप कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण लेनदेन पहले ही पूरा कर लें
बैंक कई दिनों तक बंद रहने के कारण होने वाली असुविधा से बचने के लिए आप छुट्टी से पहले जरूरी बैंकिंग काम निपटा सकते हैं, जैसे नकद निकासी, बिल भुगतान या जमा पूरा कर लें.