दयाल सिंह व्याख्याता विगत 19/07/2024 को छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के नाम फर्जी तौर से जारी आदेश के तहत beo बनने की कोशिश किया था l
उक्त आदेश को प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल पंद्रो द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में चैलेंज किया गया l माननीय हाई कोर्ट ने उक्त फर्जी आदेश को अमान्य करते हुए श्री एस एल पंद्रो जी के पक्ष में फैसला दिया है l जिससे उनके गलत तरीके से beo बनने का ख्वाब, ख्वाब रह गया l दयाल सिंह प्रभारी विकास शिक्षा अधिकारी पंडरिया व बोड़ला का कार्यकाल काफ़ी विवादित रहा l पद का दुरूपयोग करते हुए उनके कार्यकाल का कई भ्र्ष्टाचार सामने आया है l
शासकीय सम्पति निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, मार्कशीट व आफिस के कई सामग्री का गलत तरीके से विक्रय करने के मामले की जाँच में दोषी पाया गया l
शिक्षकों को धमकाने व शिक्षकों से गलत तरीके से पैसे का लेने के आरोप लगे है l
ऐसे ही विवादित व्यक्ति के कारण से शिक्षा जगत बदनाम हुआ है l ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए l