सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए वरदान
कवर्धा, 28 फरवरी 2023। बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना किसी वरदान से कम नही है। इस योजना में उच्च ब्याज दर तो मिलता ही है, बालिका के वयस्क हो जाने पर जमा राशि एकमुश्त ब्याज सहित प्राप्त होती हैं। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि योजना अंतर्गत बालिका का सुकन्या समृद्धि खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। ऐसी बालिका की आयु अधिकतम 10 वर्ष तक हो। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अधिक से अधिक बालिकाओं को प्राप्त हो इसके लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस के साथ ही साथ एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।