इस योजना में सरकार किसानों को देगी 15 लाख की मदद, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है. देश की आधी से भी ज्यादा आबादी आज भी खेती के जरिए ही जीवन चलाती है. इसलिए ही सरकार का खासा ध्यान देश के किसानों को हितों को साधने कि लिए भी होता है. सरकार भारत के किसानों के लिए भी कई योजनाएं चलाती है. जिनका देश के करोड़ों किसानों को लाभ होता है. भारत में कई किसान आज भी निम्न आय वर्ग से आते हैं.
इन्हें आर्थिक फायदा देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. जिसमें किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा सरकार किसानों के लिए एक और योजना चला रही है. जिसके तहत किसानों के उनके बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. चलिए आपको बताते है कौनसी है यह योजना और किस तरह किया जा सकता है इस योजना में आवेदन.
पीएम किसान एफपीओ योजना
भारत सरकार ने किसानों को व्यावसायिक तौर पर मजबूत करने के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम किसान एफपीओ योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से कुल 11 किसानों के एक समूह यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) को खेती-किसानी से जुड़े बिजनेस सेटअप करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
इस योजना के जरिए सरकार फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की मदद से फार्मिंग सेक्टर को और मजबूत करना चाहती है. योजना में अगर कोई किशन अकेला लाभ लेना चाहेगा तो उसे लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए एक संगठन फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) बनाना होगा. किसानों के इस संगठन में कम से कम 11 लोगों का होना जरूरी है. तभी सरकार की इस स्कीम का लाभ मिल पाएगा.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी किसान है और एफपीओ बनाने में सक्षम है. तो आप ऑनलाइन इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.enam.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना होगा. फिर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और फॉर्म सबमिट करना होगा. योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एफपीओ के एमडी या सीईओ या फिर मैनेजर का नाम, पता, ई-मेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर यह सब जानकारी देनी होगी.
