
कवर्धा कबीरधाम मोर आवास मोर अधिकार के तहतु पंडरिया विधानसभा स्तरीय एस.डी.एम कार्यालय घेराव कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी ने राज्य की भुपेश सरकार को ग़रीब, युवाओं, महिलाओं, किसानो की विरोधी बताते हुए घेरा, इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पांडेय जी, प्रदेश महामंत्री श्री विजय शर्मा जी, जिला प्रभारी श्री केदारनाथ गुप्ता जी, सह प्रभारी श्रीमती अंजू राजपूत जी, पंडरिया विधानसभा प्रभारी श्री लाभचंद बाफना जी, ज़िला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर जी पूर्व विधायक श्री मोतीराम चंद्रवंशी जी, सहित जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा के सभी जिला व मंडल अध्यक्ष, सभी वरिष्ठ कार्यकर्तागण एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास से वंचित समस्त हितग्राही इस कार्यक्रम में उपस्थित थें।
