देश-विदेश
PM मोदी ने वायुसेना दिवस पर वायु योद्धाओं को दी शुभकामनाएं,
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस पर वायु योद्धाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वायुसेना के साहस, व्यावसायिकता और देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर पीएम ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर कहा, “हमारे बहादुर वायु योद्धाओं को वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं। हमारी वायुसेना उनके साहस और व्यावसायिकता के लिए प्रशंसनीय है।”
इस वर्ष वायुसेना दिवस ‘सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर’ थीम के साथ मनाया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर वायुसेना के वीरों को सलामी दी।