:- कवर्धा जिला कबीरधाम, दानवीर भामाशाह शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल रामनगर/ शंकर नगर कवर्धा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल के सभी एकेडमिक शैक्षणिक स्टाफ एवं बच्चों के द्वारा स्कूल कैंपस को स्वच्छ बनाए रखने व स्वस्थ जीवन लाभ के लिए स्वच्छ भारत मिशन अभियान कार्यक्रम अंतर्गत साफ सफाई किया गया। जिसमें स्कूल के सभी स्वच्छता दूतों के साथ-साथ सभी बच्चों के द्वारा जनमानस को संदेश देते हुए कि हमें अपने घर, परिवार एवं आसपास के सभी क्षेत्रों को हमेशा स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना चाहिए एवं दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। साथ ही सभी ने मिलकर शपथ लिए कि हम गंदगी नहीं करेंगे, और हम स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर कार्य करते रहेंगे। और दूसरों को भी इस कार्य हेतु प्रेरित करते रहेंगे।*
*उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित हुए स्कूल के निदेशक डॉक्टर नारायण साहू एवं लक्ष्मी साहू के द्वारा स्कूल के सभी स्वच्छता दूतों का एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान देने के लिए सभी मैनेजमेंट विभाग प्रमुखों का व स्कूल के प्राचार्य के साथ साथ सभी शैक्षणिक शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र के साथ कलम देकर के सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व में रोपित किए गए *एक पेड़ अपने मां का नाम पौधों की देख रेख व सुरक्षा करने हेतु संकल्पित लिया गया।*
Vps.