राजनांदगांव सांसद माननीय श्री संतोष पांडेय जी कवर्धा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में हुए शामिल..
कवर्धा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय जी मंगलवार को कवर्धा के वीर सावरकर भवन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को खेल सामग्री का वितरण भी किया। इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष सुशीला भट्ट जी, जिला पंचायत के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट जी, जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी जी, जनपद पंचायत पंडरिया के जुन्ना उपाध्यक्ष प्रज्ञेश तिवारी जी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ निषाद जी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।