पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार , पुष्पेन्द्र बघेल, एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स0 लोहारा प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी लालमन साव के द्वारा गणेश उत्सव के मद्देनजर आज दिनांक 06/09/24 को थाना स0 लोहारा परिसर मे थाना क्षेत्र के गणेश उत्सव समितीयो के सदस्यो एंव क्षेत्र के वरिष्ट नागरिको का शांति समिति बैठक ली गई जिसमे लाउडस्पीकर को कम आवाज मे बजाने ,एंव गणेश पंडाल मे विभिन्न प्रकार के सावधानीयो के ध्यान मे रखने व दुकानदारो को अपने दुकान के सामने यातायात सुरक्षा नियमो को ध्यान मे रखने एंव डीजे संचालको को निधार्रित आवाज मे डीजे बजाने व समय का विषेश रूप से ध्यान रखने के साथ साथ सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए गणेश उत्सव का त्योहार मनाने समझाईश दी गई l
Check Also
Close