कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा पुलिस अधिकारी/जवानों के बच्चे जो केंद्रीय विद्यालय महाराजपुर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन सभी बच्चों के स्कूल जाने व स्कूल से वापस आने हेतु निशुल्क बस परिवहन की सेवा उपलब्ध कराया गया है।
कबीरधाम जिले के पुलिस विभाग में नियुक्त अधिकारी/जवान जो अलग-अलग थाना/चौकी/ नक्सल क्षेत्र में तैनात है, तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु केंद्रीय विद्यालय महाराजपुर में एडमिशन करा विद्यालय भेज रहे हैं। व्यस्त ड्यूटी शेड्यूल के करण उन सभी के द्वारा बच्चों के स्कूल आने जाने हेतु परिवहन की चिंता व्यक्त की गई थी। जिसकी सूचना कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान को मिलते ही बिना विलंभ किये, आज दिनांक-12.08.2024 को प्रात: 6:30 बजे पुराना पुलिस लाइन से शासकीय बस को पुलिस परिवार के विद्यार्थी छात्र-छात्राओं के परिवहन हेतु उपलब्ध करा पुलिस ध्वज दिखाकर विद्यालय रवाना किया गया। पुलिस कप्तान के इस पहल से पुलिस परिवार के सैकड़ो बच्चों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक लालजी सिंहा एवं अधिक संख्या में पुलिस परिवार एवं बच्चे उपस्थित रहकर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के इस पहल की खूब सराहना की गई।