कवर्धा कृष्णा बम दीदी 72 वर्ष लगातार 42 वर्ष से सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा बैजनाथ धाम प्रत्येक सोमवार को जल अभिषेक करती हैं इस सावन मास के प्रथम सोमवार को बाबा धाम तथा उसके बाद ओंकारेश्वर से 140 किलोमीटर पैदल चलकर महाकाल बाबा में जल अभिषेक कियाअब कृष्णा बम 18 तारीख को उसलापुर बिलासपुर आकर अमरकंटक से जल लेकर कवर्धा पहुंचकर श्रावण मास के पंचम अंतिम सोमवार को 19 तारीख को जल लेकर बूढ़ा महादेव से भोरमदेव में जल अभिषेक करेगी 21 तारीख को राजनांदगांव से पुणे महाराष्ट्र भीमाशंकर के लिए रवाना होगी कृष्णा बम पंच कैलाशी पंडित राजेश शुक्ला के निवास पर नंदी विहार कॉलोनी भोरमदेव रोड में रुकेंगी 18 तारीख को शाम 6:00 बजे पहुंच कर 21 तारीख को सुबह वापसी पुणे के लिए रवाना होगी वर्ष 1976 से बाबा को जल अभिषेक शुरू करने के बाद लगातार आज तक जल अभिषेक कर रही है कृष्णा बम कैलाश यात्रा चीन तथा पाकिस्तान में कटास राज गोमुख उत्तराखंड से जल लेकर रामेश्वरम में जल अभिषेक कर चुकी हैं कृष्णा बम 42 वर्ष से सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा धाम देवघर में बैजनाथ धाम के लिए जलाभिषेक करती हैं कवर्धा आगमन को लेकर कवर्धा में शिव भक्तों में आती उत्सव है कांवर यात्रियों ने डाक बम कृष्णा दीदी के दर्शन के लिए उत्साहित हैं तथा साथ में भोरमदेव शिव जी को जल अभिषेक करेगी पंच कैलाशी पंडित राजेश शुक्ला ने जानकारी दी की बताया कि बैजनाथ धाम यात्रा के समय कृष्णा दीदी डाक बम का नाम सुना था लेकिन दर्शन नहीं हुआ था कटास राज पाकिस्तान के यात्रा के समय कृष्णा दीदी से मुलाकात हुआ शिव भक्ति को देखकर दीदी को मेरे द्वारा अमरकंटक तथा बूढ़ा महादेव और भोरमदेव महाराज के दर्शन के लिए आमंत्रित किया जिसे कृष्णा दीदी ने आने का स्वीकृति प्रदान की है उक्त जानकारी पंच कैलाशी पंडित राजेश शुक्ला निवास नंदी विहार कॉलोनी भोरमदेव रोड कवर्धा ने दी l