कबीरधामकवर्धा

भोरमदेव शक्कर कारख़ाना प्रबंधन और सरकार के ख़िलाफ़ युवा कांग्रेस ने किसानों के साथ मिलकर खोला मोर्चा किसानों सहित उनके परिवार के बेरोज़गार युवाओं के साथ हो रहे धोखे व कारख़ाने में व्याप्त भ्रष्टाचार गंदी राजनीति के विरोध में सोपा निम्नलिखित बिंदुओं पर ज्ञापन…..

कवर्धा :- भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा सहकारी शक्कर कारखाने जीएम अंकित मरकाम को सुविधा एवं निर्माण कार्य सहित अन्य मांगों को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौप   बंद राशि लिफ़ाफ़ा और मार्केट का महँगा शक्कर पैकेट लेकर प्रबंधन को भेट सैकडो की संख्या में युवा कांग्रेस वि.सभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में किया अनोखा विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन।

 

किसानों के मुद्दों को लेकर भोरमदेव शक्कर कारख़ाना प्रबंधन व शासन के ख़िलाफ़ युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला उक्त विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा बताय कि किसानों की गन्ने की बिक्री की मूल राशि अथवा रिकवरी राशि और शेयरधारी किसानों को इस बड़ती महंगाई के बावजूद उनके हक का शक्कर बोरी प्रदान ना किए जाने के विरोध में किया गया है जिसमें युवा कांग्रेस द्वारा प्रबंधन को बंद लिफ़ाफ़ा (राशि) डालकर और बाज़ार का महँगा शक्कर का पेकेट विरोध स्वरूप भेट किया है !भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर में किसानो एव कर्मचारी हित में निर्माण कार्य एवं सुविधा के लिए कारखाना में पानी टंकी,किसान प्रतीक्षालय,बैठने हेतु चबूतरा,नहाने के लिए स्नानागार हो,किसानो के मदद हेतु हेल्पडेस्क,आनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सर्वे पर्ची की जानकारी व पर्ची हिंदी में जारी हो,किसानों के लिए उच्चतम एवं उन्नत किस्म की गन्ना रोपण कर कम दर में प्रदान एव मृदा परीक्षण केंद्र प्रारंभ सहित किसानों और कर्मचारियों के हित में विभिन्न निर्माण कार्य सुविधा प्रदान किया जाए।भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में शेयर प्रक्रिया में परिवर्तन कर शेयर स्थानांतरण किया जाए

 

उक्त ज्ञापन में कारख़ाना प्रबंधन को शक्कर का पैकेट व् राशि लिफ़ाफ़ा भेट कर प्रदर्शन के वक्त आनंद सिंह ठाकुर ने कहा की कारख़ाना प्रबंधन क्षेत्रीय किसानों को उनका हक़ नहीं दे रही उनके हक़ गन्ने की बिक्री की करोड़ों की राशि अथवा रिकवरी राशि साथ ही कारख़ाने से उन्हें इस बडती महंगाई में शक्कर प्रदान नहीं किया जा रहा इस लिये हम यह प्रदर्शन कर इसके विरोध में कारख़ाना प्रबंधन को ये राशि लिफ़ाफ़ा और मार्केट का महँगा शक्कर उन्हें भेट किए है ताकि उन्हें कुछ तो सर्म आये और प्रदेश शासन सहित कारख़ाना प्रबंधन अपनी नींद लापरवाही व किसानो के प्रति उदासीनता से जागे।भोरमदेव कारखाना हो रहा है भ्रष्टाचार का खेल।

 

युवा कांग्रेस वि.सभा समन्वयक अश्वनी वर्मा ने बताया भोरमदेव शक्कर कारख़ाने में व्याप्त भ्रष्टाचार अनीमितता कारखाना प्रबंधक की मनमानी अपने चाहते को काम देना मेंटेनेंस व् अन्य कार्यों में समान ख़रीदी बिक्री में भ्रष्टाचार सहित किसानों के सुविधाओं से संबंधित माँग शामिल था वही युवा कांग्रेसी ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है वे बहुत से किसानों के बच्चों को राजनीति के तहत व अपने पसन्द के लोगो को काम में लगाकर कई लोगो को बाहर निकाला है जो ग़लत है वही अन्य मुख्य विषयों पर जाँच की माँग भी रखी है !मांग पूरी ना होने पर कारख़ाने का जल्द ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित शिवप्रसाद वर्मा,छबिलाल वर्मा,शिव गायकवार्ड, संजय ध्रुवे,धनराज वर्मा,माधवेश चंद्रवंशी,नारद चंद्रवंशी,रामगोपाल वर्मा,लक्ष्यकुमार वर्मा,अजय वर्मा,गजेंद्र वर्मा,गिरधर लहरे,,नितेश वर्मा,मोहन वर्मा ,दिनेश चंद्रवंशी,मोटू निषाद, आरिफ खान,अजय बंजारे,शुभम वर्मा प्रदीप वर्मा,पुरुषोत्तम चंद्रवंशी,अमित अवस्थी,परमानंद वर्मा,कमल वर्मा,उतरा वर्मा,जलेश साहू,ऋषि तिवारी,रामसजीवन ध्रुव,पप्पू चंद्रवंशी,कामोद चंद्रवंशी,रामू लांझी,मिथुन कश्यप ,श्रीराम चंद्रवंशी ,आलोप वर्मा,चंद्रहास बंजारे,चंद्रप्रकाश वर्मा,आशीष दुबे,उमेश साहू,अमित चंद्रवंशी,प्रवीन वर्मा,मकसुधन यादव, अंगद पटेल, विसर्जन यादव, नंद कुमार, विजय वर्मा, रामकिंकर वर्मा,रामनारायण वर्मा,हेमंत वर्मा,गोलू वर्मा,भूपेश वर्मा,जीवन वर्मा,गुरुचरण साहू,जलेश बघेल,लोकचंद वर्मा,जलेश चंद्रवंशी,चतुर वर्मा,संदीप वर्मा,ध्रुव वर्मा,अवध वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button