विवरण- पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध जुआ,सट्टा,शराब, गांजा तस्करी की रोकथाम तथा अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा अंकुश लगाने हेतु विशेष निर्देश दिया गया था तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (IPS) व पुष्पेंद्र बघेल (CPS) अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व** में थाना क्षेत्र में अवैध व्यापार, तस्करी की रोकथाम हेतु पेट्रोलिंग और मुखबीर लगाकर सूचना एकत्रित की जा रही थी। इसी तारत्म्य में दिनांक 28.06.2024 को मुखबीर सूचना मिलने पर थाना कुण्डा एवं सायबर सेल कबीरधाम की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते कुण्डा फास्टरपुर रेाड ओड़ाडबरी मेन रेाड में घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार सफेद रंग स्वीप्ट कार CG10AS 4386 को घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त कार मे दोनो संदिग्ध आरोपी मिले कार की तलाशी दौरान एक नीला काला रंग के बैग के अंदर 03 पैकेट टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा 3.460 किलो गाम मिलने पर बरामद कर मादक पदार्थ गांजा व स्वीप्ट कार सीजी 10AS 4386 को आरोपियो के संयुक्त कब्जे से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर *आरोपी *1- अतारूद्दीन उसमानिया पिता मोहम्मद सिराज उम्र 34 साल वार्ड क्र. 13 तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर जिला बिलासपुर 2. शिवा महान्दंया पिता स्व. अनोक कुमार महान्दया उम्र 30 साल 13 तालापारा रविदास मंदिर थाना सिविल लाईन बिलासपुर के* विरूद्ध थाना कुण्डा में अप.क्र. 125/2024 दर्ज कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक महेश प्रधान, निरीक्षक आशीष कंसारी सायबर सेल, उपनिरीक्षक विनोद खाण्डे, प्र.आर. संतोष वर्मा, भोलाराम यादव, वैभव कलचूरी सायबर सेल आर. विकास श्रीवास्तव, हिरेश सिंह, कल्याण सिंह, जितेन्द्र जायसवाल, गज्जू राजपूत, अमित ठाकुर सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा है|