कवर्धा, 31 मई 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देश पर 01 जून को शाम 04 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के मतगणना के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन समय-सीमा में किए जाने वाले कार्य पर अब तक क्या-क्या कार्यवाही की जानी है इस संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारी को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा गया है।