कवर्धा_ कुछ दिनों से जिले में वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करते हुए वाहन चालन करने से कई गंभीर सड़क दुर्घटनाए घटित हुई है। जिस पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा पूरे जिले मे विशेष अभियान चलाकर माल वाहक वाहनों में सवारी परिवहन करने वाले वाहन चालकों/क्षमता से अधिक सवारी परिवहन पर कुल 95 प्रकरण में कार्यवाही कर 38700/- रूपये समन शुल्क, प्रेशर हार्न एवं मोडिफाई सायलेंसर में 08 प्रकरण में 11700/-रूपये समन शुल्क, आम रास्तों पर वाहन खडाकर यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर कुल 114 प्रकरण में कार्यवाही कर 34200/-समन शुल्क लिया गया है एवं शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले पर 03 प्रकरण में कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा 30000/-रूपये अर्थदण्ड लिया गया है, जिला पुलिस कबीरधाम आम जनता से अपील करती है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चालन ना करे, मिलने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा, नियमों का कड़ाई से पालन किया जावे ताकि सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
Related Articles
कवर्धा में आज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, सुरेन्द्र दुबे सहित देश के कई प्रख्यात कवि करेंगे कविता पाठ
December 21, 2024
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लालपुर पहुँचकर मृतक सादराम यादव के परिवार से भेंट-मुलाकात की
January 22, 2024