कवर्धा, 22 मई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार 24 मई 2024 को समय प्रातः 11 बजे कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र परिसर, कवर्धा में गुड़ उद्योग इकाईयों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, भिलाई के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदूषण से होने वाले हानियों एवं बचने के उपाय से संबंधित आवश्यक सुझाव, दिशा निर्देश प्रदान किया जाएगा। जिले में स्थापित सभी गुड़ उद्योग इकाईयो से निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने कहा गया है।