कबीरधामकवर्धा

थाना चिल्फी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

आरोपी आवास निर्माण कर रहे ग्रामीणों को कम दाम में ईटा, छड़ दिलवाऊंगा कहकर रूपये लेकर ठगी कर फरार हो जाता था*

विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी पंचराम मरकाम पिता सुखदेव मरकाम उम्र 25 वर्ष पता सरोधादादर थाना चिल्फी रिपोर्ट दर्ज़ करवाया कि यह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण करवा रहा है इस बीच दिनांक 10.05.2024 को अज्ञात व्यक्ति इसके घर आकर अपना नाम राकेश यादव पोड़ी का रहने वाला बताकर कम दाम में ईटा छड़ दिलवाऊंगा कहकर दूसरे के ईटा भट्टा को अपना ईटा भट्टा है बताकर सामान लोड करवा रहा हु कहकर प्रार्थी से दिनांक 16.05.24 को 30,000रु. ले लिया और सामान नहीं दिलवाया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में अपराध क्र. 20/24धारा 420 दर्ज़ किया गया

इसी प्रकार प्रार्थिया भूखीन बाई पति स्व. सोनसिंह उम्मीद 67वर्ष पता ग्राम पगवाही थाना चिल्फी रिपोर्ट दर्ज़ करायी कि यह भी अपने यह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण करवा रही है कि दिनांक 20.04.24 से एक अज्ञात व्यक्ति इसके घर में लगातार आ कर अपना नाम कृष्णा विश्वकर्मा पोड़ी का बताकर आवास के लिये कम दाम में ईटा छड़ दिलवाऊंगा कहकर अपने झांसे में लेकर दूसरे के द्वारा गिरवा रहे ईटे को तुम्हारे लिये ईटा गिरवा रहा हु कहकर प्रार्थिया से 12,000 रु लेकर फरार हो गया प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में अपराध क्र. 21/24 धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

दोनों घटनाओं को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार, पुष्पेंद्र बघेल द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रकरण के अज्ञात आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने थाना प्रभारी चिल्फी को निर्देशित किये, जिस पर थाना चिल्फी से एक टीम गठन कर टीम द्वारा रोड़ में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज चेक किया जा रहा था एवं आसपास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में लगातार पूछताछ किया जा रहा था इसी दौरान प्रार्थी द्वारा एक संदिग्ध मोबाइल न. पुलिस टीम को दिया जिसका डिटेल निकाल कर मोबाइल न. धारक का पता किया गया जो कृष्णा विश्वकर्मा उर्फ राजवीर विश्वकर्मा पिता संतराम विश्वकर्मा पता छाटा मढ़मड़ा कवर्धा के द्वारा घटना करने संदेह के आधार पर ग्राम जाकर पता किया गया जो ग्राम में नहीं मिला जिसका मोबाइल लोकेशन आधार पर पंडातराई में पकड़ा गया, जिसे प्रार्थी /प्रार्थिया से पहचान करवाया गया जिसे घटना करने पहचान किये.. जिस पर प्रकरण के आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना करना स्वीकार किया आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल एवं मोबाइल जप्त कर दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेशकर जेल भेजा गया.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर, उ नि राजेश्वर ठाकुर, प्र. आर. गोकुल सोनकर, आर. पंकज यादव, चंद्रकांत वर्मा थाना पंडरिया से ईश्वर चंद्रवंसी, प्रभाकर बनछोड़ का विशेष योगदान रहा..

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button