पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश प्रधान व चौकी प्रभारी विमल लावनिया द्वारा पीड़िता को नग्न फ़ोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बालात्कार करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में गिरफ्तार किया गया
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया दिनांक – 13.05.2024 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की जयसिंह चेलक ने एक वर्ष पूर्व इसके साथ जबरदस्ती इसकी नग्न फ़ोटो बनाकर इसे ब्लैकमेल कर बालात्कार किया है व जान से मारने की धमकी दिया है की रिपोर्ट पर थाना कुंडा के अपराध क्रमांक 91/24 धारा 376(2) (n), 506 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया है विवेचना दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशयल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है इस कार्यवाही में सउनि निर्मल सिंह प्र.आर. बलदाऊ चंद्रवंशी प्र.आर. रघुनंदन चंद्रवंशी, आर. ओमप्रकाश, दिलीप लहरे, मुरारी साहू, महेष्वर, सेवक साहू म.आर. दुर्गा लहरे का सराहनीय योगदान रहा l