आज अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर आज ही के दिन चार वर्ष पूर्व राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा श्री रामायण पाठ प्रत्येक सप्ताह प्रारंभ हुआ था जो निरंतर चल रहा है!आज समिति के चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर मे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी दर्शन लाभ प्राप्त करने पहुँचे! उपमुख्यमंत्री जी द्वारा प्रभु श्री राम एवं रामायण पाठ का पूजा अर्चना दर्शन प्राप्त कर समिति के सभी सदस्यों एवम् परिवार के सदस्यों से मिलकर चर्चा किया एवं ऐसे धार्मिक पुनीत कार्य में बच्चे एवं महिलाओं को भी शामिल होने पर बधाई दिये और आगे इसी तरह निरंतर पाठ करते रहने की शुभकामनाएं दिए! इस अवसर पर समिति द्वारा स्थानीय मां दुर्गा मंदिर के समीप आम जनमानस एवं श्रद्धालुओ के लिए प्रसादी वितरण किया गया! इस अवसर पर समिति के नरेश सिंह, मालिकराम सिंह, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, विश्वजीत , तरुण सिंह ,सतीश सिंह, कुलेश्वर सिंह, संतोष, कुशाल ,कोमल सिंह,विनोद सिंह,उमेश सिंह , विकेश सिंह,कृष्णा , शिवमंगल,कुमार ,शैलेंद्र, आकांक्षा, सेजल, सौम्या, आर्या एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे!!
Related Articles
Check Also
Close